फ़िल्म बाहुबली में एक योद्धा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को तो आप सभी जानते ही होंगी पर आज हम आपको तमन्ना से जुड़े कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स बताएंगे जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा।
तमन्ना का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक डायमंड मर्चेंट थे और माता एक हाउस वाइफ थीं।
01
01
तमन्ना बचपन से ही टीवी ऐक्टर्स की नकल करती थी और जब बड़ी हुई तो उन्होंने ग्रैजुएशन खत्म करके एक्टिंग स्कूल कर लिया।
02
02
तमन्ना ने फ़िल्म चाँद से रोशन चेहरा से बॉलीवुड में काम किया। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रुख किया, जहाँ उनकी शुरुआती फ़िल्म फ्लॉप रही।
03
03
2006 में आई फ़िल्म एक नई पहचान मिली और कुछ ही टाइम में वे साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन गई।
04
04
तमन्ना ने कही तेलुगू फ़िल्म, मलयाली और हिंदी फ़िल्म में काम किया और अपने शानदार एक्टिंग से काफी नाम कमाई।
05
05
आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा तमन्ना का एक अपना बिज़नेस है जो उन्होंने 2015 में शुरू किया था।